क्या कहे आपसे ये दुनिया की बातें,
हर मोड़ पर है ज़िन्दगी, हर चौराहे पर हैं ख्वाहिशें,
कुछ उलझी हुई कुछ सुलझी हुई सी हैं यहाँ सबकी रातें,
कही अनकही बातों का तानाबाना है,
और शब्दों की शाख़ पर बैठा उम्मीदों का परिंदा है,
रस्म रिवाज़ की देहलीज़ से परे भी सपनों का एक जहाँ है,
हवाओं मे लिपटी अपेक्षाओं का एक कारवां है,
हाँ आप भी वही हैं , हम भी वही हैं,
दुनिया से हम हैं और हमसे दुनिया है।
#इनक्रेडिबल पाई
#IncrediblePie
You must be logged in to post a comment.